Chandra Shekhar जी का स्नेह पाकर खुद को सौभाग्यशाली समझता हूँ- Raja Bhaiya

0
22
I consider myself fortunate to have received the affection of Chandra Shekhar Ji - Raja Bhaiya

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी की पुण्यतिथि पर लखनऊ के दारुलशफा स्थित चंद्रशेखर चबूतरे पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व MLC यशवंत सिंह द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय राजनीति में चंद्रशेखर जी के अभूतपूर्व योगदान और उनके दूरदर्शी विचारों पर गहन चर्चा की गई।

इस अवसर पर चंद्रशेखर जी के सिद्धांत और राष्ट्र निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को याद किया गया कुंडा विधायक और पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, उन्होंने अपने संबोधन में चंद्रशेखर जी को लेकर अपनी स्मृतियों साझा किया राजा भैया ने कहा है कि चंद्रशेखर जी का इतना स्नेह मुझे मिला मै खुद को सौभाग्यशाली समझता हूँ पोटा के तहत मैं जेल में बंद था वो मुझसे मिलने कानपुर जेल आये थे मुझसे मिलने लेकिन प्रदेश प्रशासन ने उन्हें मिलने नहीं दिया था उसके बाद बाँदा जेल मिलने आये तब बहुत सारी पुस्तके लेकर आये थे मुझसे पूछा क्या पढ़ते हो उस समय रामचरित मानस का अध्ययन करते थे वो बताया हमने
उन्होंने कई पुस्तके दी जो आज धरोहर के रूप में संजोकर रखा हुआ हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here