26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड Tahawwur Rana ने किया पाकिस्तान पर बड़ा खुलासा

0
16
Mumbai terror attack mastermind Tahawwur Rana

Tahawwur Rana जो 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है, उसने खुलासा किया है कि वो पाकिस्तान सेना का भरोसेमंद एजेंट था। जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ किया। उसने मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की पूछताछ में बताया कि पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग ली और वो कई बार वहां गया था।

बता दें कि Tahawwur Rana अभी NIA की कस्टडी में है और उससे पूछताछ चल रही है। उसने पूछताछ में 2008 में हुए मुंबई अटैक, पाकिस्तान और आईएसआई को लेकर कई बड़े खुलासे किए। उसने बताया कि मुंबई अटैक की प्लानिंग करने के लिए वह कई जगहों की रेकी कर प्लान को बनाया।

Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus, Mumbai, Maharashtra

तहव्वुर ने बताया कि मुंबई हमले से पहले वो जिन जगहों पर घूमा था उसमें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस भी शामिल है। राणा का कहना है कि 26/11 हमला पाकिस्तान की आईएसआई की निगरानी में हुआ था। पाक आर्मी ने ही राणा को भारत की कई जगहों पर भेजा था। वह भारत के साथ-साथ सऊदी अरब में भी रह चुका है। बता दें कि 9 जुलाई को कोर्ट में राणा की अगली पेशी होनी है। जानकारी है कि स्वास्थ्य कारणों के चलते उसकी अगली पेशी वर्चुअल मोड पर हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here