
उन्नाव के भगवंतनगर में पहुंच कर भाजपा नेता Avichal Shukla ने माँ चंडिका देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। जिसके बाद उनका काफिला भगवंतनगर के कई गांवों में पहुंचा और उन्होंने गांव के लोगों से मिलकर उनका हाल जाना। बता दे कि भाजपा नेता Avichal Shukla ने कहा कि भगवंत नगर के इन गांवों में उनका बचपन बीता है। वह कोई राजनैतिक उद्देश से नहीं बल्कि माँ चंडिका देवी मंदिर के दर्शन करने और अपने गांव के लोगों से उनका कुशल क्षेम जानने पहुंचे थे। बता दे कि उनके लंबे काफिले को देख कर गांव के लोगों में राजनैतिक चर्चा तेज हो गई है।
Avichal Shukla के इस दौरे को भविष्य की तमाम सियासी संभावनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है। Avichal Shukla ने कहा कि “हम यहां चंडिका देवी के दर्शन करने आए थे अब इसे राजनीति या समाज या भाईचारे जिससे भी जोड़कर देखा जाये उसमें हम क्या करें।”