संदिग्ध अवस्था में 14 वर्षीय युवती की मौत, पिता नें लगाए गंभीर आरोप

0
94

बलिया जनपद के नरही थाना क्षेत्र के एक गाँव में 14 वर्षीय दलित बच्ची का शव फंदे से लटकता मिला है। पीड़ित पिता का आरोप है कि 9 महीने पहले उनकी पुत्रवधू के साथ छेड़खानी की घटना में उनकी बेटी अकेली चश्मदीद गवाह थी। पिता का मानना है कि उसी घटना के कारण उनकी बेटी की हत्या की गई है। आगे उन्होंने कहा कि हम थाने का चक्कर लागकर थक गये नरही पुलिस ने पिछली घटना पर कोई कार्रवाई नहीं की और आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। अगर करवाई हुई होती तो शायद ये घटना नही हुई होती।

फेफना विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक संग्राम सिंह यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और न्याय की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने पिछली घटना पर कार्रवाई की होती, तो शायद यह घटना नहीं होती। विधायक ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की, तो इसके लिए आगे भी लड़ाई लड़ी जाएगी।

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नरही थाना अन्तर्गत एक गाँव मे डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवती जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष है उसने अपने घर की झोपड़ी में साड़ी के फंदे में लटकी हुई है। प्राप्त सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचायतनामा भर कर फॉरेंसिक टीम के साथ मौके का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भेजवा दिया गया। मृतका के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने के साथ ही साक्ष्य के आधार पर उचित कार्यवाही की जा रही है। मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here