मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले स्थित बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल 4 जुलाई को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है। इसे मनाने के लिए भारी संख्या में लोग बागेश्वर धाम पहुंचे हैं। ऐसे में एक श्रद्धालु परिवार धीरेंद्र शास्त्री का दर्शन करने पहुंचा था। लेकिन तभी बारिश के कारण टिन शेड गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गई और 8 घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
दरअसल तीन जुलाई की सुबह तेज बारिश होने लगी, ऐसे में कई भक्त टिन शेड के नीचे खड़े हो गए थे। इसी दौरान शेड गिर पड़ा, जिससे भगदड़ मच गई और तमाम लोग नीचे गिर गए। इसमें यूपी के बस्ती जिला के रहने वाले राजेश कौशल के ससुर श्यामलाल कौशल (50 वर्ष) की मौत हो गई। श्रद्धालु राजेश ने जानकारी दी कि 4 जुलाई को धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने के लिए हम यहां आए हुए थे। हम लोग 3 जुलाई की सुबह शास्त्री जी के दर्शन करने के लिए तैयार होकर पहुंचे ही थे कि बारिश होने लगी। इस बीच हादसा हो गया।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं, सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजेश ने बताया कि मेरे साथ और जो लोग घायल हुए हैं उसमें सौम्या, पारुल, उन्नति समेत 8 घायल शामिल हैं।