स्कूलों के मर्जर के मुद्दे पर स्वामी प्रसाद मौर्य नें सरकार पर साधा निशाना

0
22
स्वामी प्रसाद मौर्य नें सरकार पर साधा निशाना

अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता स्कूलों के मर्जर के मुद्दों को लेकर हजरत गंज स्थित दारुलशफा पर विरोध प्रदर्शन करते हुए विधानसभा की ओर बढ़ रहे थे पुलिस नें उन्हें बैरिगेटिंग लगाकर रोका। स्कूलों के मर्जर के खिलाफ प्रदेश भर से आए पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों नें नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने सूबे की सरकार पर जमकर निशाना साधा और उन्होंने कहा कि यह बेहद अफसोसनाक है कि सरकार स्कूलों को बंद करके मधुशाला खोल रही है स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि हमारी मांग है कि ‘एक राष्ट्र एक शिक्षा’ लागू किया जाए। दिन-प्रतिदिन आबादी बढ़ रही है जिसको देखते हुए स्कूलों की संख्या बढ़ानी चाहिए मगर यहां उल्टा हो रहा है। भाजपा सरकार यह नहीं चाहती है कि गरीबो और कमजोरो के बच्चे शिक्षा हासिल करें। स्कूल मर्जर के नाम पर पिछड़ों के बच्चों को शिक्षा से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए भर्ती ना करनी पड़े पिछली जाति के लोगों को नौकरी न देना पड़े इसलिए यह कदम उठाए जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here