हापुड़ के हाफिजपुर पड़ाव के पास देर रात सड़क हादसे में एक बाइक पर सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई बताया गया ये सभी स्विमिंग पूल से लौट रहे थे बाइक पर एक व्यक्ति और 4 बच्चे बैठे थे हाफिजपुर पड़ाव के पास एक टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी और इस दुर्घटना में बाइक सवार सभी लोगों की मौत हो गई। रफीकनगर के रहने वाले दानिश (36) उनकी बेटी मायरा (6) व समायरा (5), दानिश के भाई सरताज का बेटा समर (8) और उसके दोस्त रफीकनगर के रहने वाले वकील का बेटा माहिम (8) एक ही बाइक से गुलावठी के गांव मिठ्ठेपुर में गए थे। जहाँ से लौटते समय एक टैंकर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी घटना की सूचना पाकर मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
इस हादसे में जान गवाने वालों में एक ही परिवार के चार व एक पड़ोसी का बच्चा भी शामिल हैं, घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई और सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।