योगी आदित्यनाथ की बायोपिक फिल्म अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी में लीड रोले प्ले कर रहे अनंत जोशी ने असल ज़िन्दगी में भी योगी जैसा जीवन जीना शुरु कर दिया है। अनंत जोशी ने आदित्यनाथ योगी जैसे दिखने के लिए अपने सर के बाल मुंडवा दिए,,उन्होंने कहा की उनको कोई नकलीपन नहीं चाहिए वो इस पूरी जर्नी को असल में जीना चाहते है। इसलिए उन्होंने योगी जैसे लुक और जीवन जीना शुरू कर दिया हैं।

IANS से बातचीत में अनंत ने कहा कि- बाल कटवाना सिर्फ एक बाहरी बदलाव नहीं था. ये मेरे अंदर के एक हिस्से को छोड़ने जैसा था ये मेरे लिए सिर्फ एक लुक नहीं बल्कि योगी जी की भूमिका को पूरी तरह से अपनाने का तरीका था, लेकिन इस किरदार के लिए ये बलिदान जरूरी था। मैं नकलीपन नहीं चाहता था, मुझे इसे जीना था। हाल ही में योगी आदित्य नाथ के जन्मदिन के मौके पर इस फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया जिसके साथ लिखा गया,“जग छोड़ा, भगवा ओढ़ा, सेवा में रम गया. एक योगी- जो अकेला ही पूरा आंदोलन बन गया । साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट भी फाइनल कर दी गयी फिल्म की शूटिंग जोरो शोरों से चल रही है ।

अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। अनंत जोशी इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रहे। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित इस बायोपिक फिल्म का लोगो को बेशब्री से इंतजार है। इस फिल्म के प्रोडयुसर मेंगी ने कहा यह फिल्म योगी जी के असाधारड़ जीवन को समर्पित एक सच्ची श्रद्धांजलि है। यह फिल्म लाखो लोगो को प्रेरित करेगी। बेस्टसेलिंग बायोग्राफी The Monk Who Became Chief Minister पर बेस्ड यह फिल्म योगी आदित्यनाथ के रूपांतरण को दिखाती है, की कैसे एक व्यक्ती अपने सारी जरूरतों को छोड़कर जनसेवा में लग गया। अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी का टीज़र 2 जुलाई 2025 को रिलीज़ हो चूका है
Also Read – जलभराव का वीडियो शेयर करते हुए Akhilesh Yadav ने PM Narendra Modi पर कसा तंज