Air India विमान हादसे में 241 लोगों की जान गई थी, इस हादसे की जांच में अब बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में यह बात सामने आ रही है कि यह हादसा विमान के दोनों इंजनों के फेल होने की वजह से हो सकता है। जांच कर रही टीम में Air India के पायलट भी शामिल हैं। जिन्होंने सिम्युलेटर में उस हादसे की परिस्थितियों को फिर से दोहराया, इसमें चेक किया गया कि क्या लैंडिंग गियर खुले होने और फ्लैप्स बंद होने से विमान गिर सकता है। हालांकि जब टेस्टिंग की गई तो पाया गया कि सिर्फ इन कारणों से विमान नहीं गिरता और भी कारण जिम्मेदार हो सकते हैं विमान हादसे के लिए।

पाया गया है कि हादसे से ठीक पहले विमान में इमरजेंसी पावर टरबाइन (RAT) खुद ही एक्टिव हो गया था और यह तभी होता है जब विमान के दोनों इंजन फेल हो जाएं और काम करना बंद कर दें। इससे यह भी संदेह जाहिर होता है कि हादसे के वक्त विमान में बिजली की पूरी सप्लाई बंद हो गई थी। जांच में यह भी पाया गया कि इंजन या बिजली व्यवस्था में तकनीकी गड़बड़ी होने से विमान हादसे की संभावना अधिक हो गई थी।
हालांकि एयर इंडिया की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन संकेत हैं कि हादसे की वजह अब तकनीकी फेलियर हो सकता है। फिलहाल ब्लैक बॉक्स के डेटा की जांच अभी जारी है।