पार्टी छोड़ते ही मोदी, योगी और शाह के लिए T. Raja ने कही ये बात

0
115
As soon as he left the party, T. Raja said this for Narendra Modi, Yogi Adityanath and Amit Shah

30 जून को तेलंगाना में भाजपा के तेज तर्रार और कट्टर हिंदूवादी नेता T. Raja Singh ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। टी राजा को टाइगर राजा के नाम से भी जाना जाता है। वहीं पार्टी से इस्तीफा देने के बाद उनका एक बयान खूब चर्चा में है। उन्होंने कहा कि भले मैं भाजपा में रहूं या नहीं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और अमित शाह का कट्टर समर्थक रहूंगा।

T.Raja Singh Lodh (टी॰ राजा सिंह लोध)

टी राजा ने ये भी कहा कि वो पार्टी में नहीं भी रहेंगे तो भी मोदी, योगी शाह के लिए प्रचार करते रहेंगे। पार्टी छोड़ने को लेकर टी राजा ने कहा कि तेलंगाना में हिंदू मुस्लिम भाई-भाई की राजनीति नहीं चलती है। यहां पर अग्रेसिव अध्यक्ष चाहिए, लेकिन तेलंगाना में पार्टी की मौजूदा स्थिति में मेरा दम घुट रहा था, इसलिए पार्टी को राम राम कर दिया।

बता दें कि टी राजा तेलंगाना में बीजेपी के​ लिए हिंदुत्व का चेहरा रहे हैं, वो लगातार तीन बार से गोशामहल सीट से चुनकर विधानसभा में पहुंच रहे हैं। अब उनके इस्तीफे के बाद भाजपा की परेशानी जरूर बढ़ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here