Tej Pratap Yadav का इश्क पड़ा RJD पर भारी, Lalu Yadav ने कहा “घर आने की जरूरत नहीं”

0
204
Tej Pratap Yadav And Anushka Yadav

Tej Pratap Yadav का मामला बिहार की राजनीति में एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। Tej Pratap Yadav, को राष्ट्रीय जनता दल(RJD) से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है और इसके साथ ही उनको परिवार से भी अलग होना पड़ा है जिसकी वजह उनकी निजी ज़िंदगी है।

विवाद की जड़– तेज प्रताप और उनकी प्रतिक्रिया

लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook पर Anushka Yadav नाम की लड़की के साथ फोटो पोस्ट करते हुए कुछ ऐसा लिखा जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया, लेकिन कुछ देर बाद ही वो पोस्ट डिलीट कर दी गई।

इस पर तेज प्रताप ने प्रतिक्रिया देते हुए अकाउंट हैक होने का दावा किया है। इस बात में कितनी सच्चाई है इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है, पर इस घटना के चलते Lalu Prasad Yadav ने तेज प्रताप यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया साथ ही उन्होंने पार्टी और परिवार दोनों के नैतिक मूल्यों की रक्षा के लिये इस निर्णय को महत्वपूर्ण बताया है।

Also Read: ट्रिपल मर्डर से दहला जौनपुर पिता व दो पुत्रों की हत्या से क्षेत्र में सनसनी

विवाद पर Akhilesh Yadav की प्रारंभिक प्रतिक्रिया, पर फिर हटा दिया पोस्ट

Tej Pratap Yadav और Anushka Yadav के रिश्ते को लेकर सपा प्रमुख Akhilesh Yadav ने इस मामले पर X पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि, “यह समाचार चिंतनीय है कि बिहार के एक चर्चित राजनीतिक परिवार के सदस्य के सोशल मीडिया को हैक करके, उनकी तस्वीरों के साथ झूठी सामग्री प्रकाशित की गई है। ये एक बहुत गंभीर मामला है, अगर ऐसे ही हैकिंग होती रही तो कोई इसका बेहद गंभीर और संवेदनशील दुरुपयोग भी कर सकता है या तो सच्चे व्यक्ति को बदनाम करने के लिए या कोई गलत व्यक्ति अपने आत्मप्रचार के लिए।

सरकार साइबर क्राइम के मामले में साइबर अपराधियों से दस कदम आगे चलनी चाहिए क्योंकि उसके पास न तो जायज़ संसाधनों की कमी है न ही जायज़ संरचनात्मक ढांचे की, आवश्यकता है तो बस राजनीतिक इच्छाशक्ति की। दुनिया भर में ये सर्व विदित है कि कुछ गलत ताकतें साइबर की टेक्नोलॉजी को जानबूझकर पालती पोसती हैं, जिससे कि वो वक्त पड़ने पर अपने प्रतिद्वंद्वियों या विरोधियों के खिलाफ इस्तेमाल कर सकें, इसीलिए वो साइबर क्राइम के प्रति गंभीर नहीं दिखाई देती हैं लेकिन साइबर अपराधी मौकापरस्त होते हैं और आस्तीन का सांप साबित होते हैं।’’

इस पोस्ट को शेयर करने के बाद किसी कारण से अखिलेश ने पोस्ट को डिलीट कर दिया। लोगों का कहना है कि पोस्ट डिलीट करने का कारण बिहार के राजनैतिक विवाद से बचना है।

पार्टी मे अनुशासन सर्वोपरि है: Tejashwi Yadav

वहीं दूसरी तरफ Tej Pratap Yadav के भाई Tejashwi Yadav ने कहा कि “राजनीतिक और निजी जीवन अलग-अलग हैं। तेज प्रताप एक वयस्क हैं और अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं। उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी में अनुशासन सर्वोपरि है। तेजस्वी को इस निष्कासन की जानकारी मीडिया के ज़रिए ही मिली। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप अपने निजी जीवन में क्या करते हैं, इस पर कोई सवाल नहीं उठाया जाता, लेकिन पार्टी के नियम सभी के लिए बराबर हैं।”

Tej Pratap Yadav का विवादास्पद अतीत

Tej Pratap Yadav का पहले भी विवादों से नाता रहा है। उनकी पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक का मामला और सार्वजनिक मुद्दों पर विवादास्पद बयान ने पहले भी पार्टी को बहुत नुकसान पहुचाया है।

Tej Pratap Yadav का भविष्य और बिहार की राजनीति

इस घटना के बाद, बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है और आगामी विधानसभा चुनाव पर इसके प्रभाव की चर्चा ज़ोरों से हो रही है। जैसा की इस घटना का प्रभाव उनके राजनीतिक पृष्ठभूमि पर पड़ सकता है, निष्कासन के बाद तेज प्रताप यादव या तो किसी अन्य पार्टी में शामिल हो सकते हैं और या तो अपनी खुद की पार्टी बना सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here