सीबीआई कार्यालय पर ASI वीरेंद्र सिंह पर धनुष-बाण हमला हिरासत में आरोपी राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) कार्यालय पर तैनात ASI वीरेंद्र सिंह पर एक व्यक्ति द्वारा धनुष बाण से हमला कर दिया गया। बताया जाता है वीरेंद्र सिंह ने दिनेश मुर्मू को सीबीआई के गेट बाहर खड़ा देखा तो उससे गेट पर खड़े रहने का कारण पूछा तो थोड़ी दूर जाकर दिनेश ने अपने झोले से धनुष बाण निकालकर ASI पर तीर चला दिया।
Also Read: Cannes 2025: कान्स रेड कार्पेट पर छाईं आलिया भट्ट, लुक देख दीवाने हुए फैंस

घटना की सूचना मिलते ही चारों तरफ सनसनी फैल गई थाना हजरतगंज पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घायल ASI को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल घायल ASI की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा अन्य आवश्यक कानूनी कार्यवाहियां भी की जा रही हैं।