समाजवादी पार्टी और उत्तर प्रदेश की उपमुख्यमंत्री Brajesh Pathak के बीच सोशल मीडिया पर DNA को लेकर शुरू हुई बहस अब बैनर और पोस्टर तक आ पहुंची है। लखनऊ की सड़कों एक नया पोस्टर उत्तर प्रदेश नागरिक परिषद द्वारा लगवाया गया है जिसपर लिखा है कि “वर्ग विशेष का तुष्टिकरण गुंडागर्दी, गाली गलौज
नामजवादियों के DNA की आ गई रिपोर्ट

“आपने प्रदेश का कर दिया उपकार बृजेश पाठक जी बहुत-बहुत आभार“
आपने प्रदेश का कर दिया उपकार बृजेश पाठक जी बहुत बहुत आभार, ये बैनर लखनऊ मे जगह जगह Brajesh Pathak के समर्थन में लगाए गए हैं जिनको लेकर खूब चर्चाएं भी हो रही हैं। इससे पहले भी बृजेश पाठक के समर्थन में Akhilesh Yadav के खिलाफ कई जगहों पर बैनर लगे थे। जिसमें अखिलेश यादव से माफी मांगने के लिए कहा गया था।
“समाजवादी पार्टी से किसी आदर्श आचरण की अपेक्षा करना व्यर्थ”– Yogi Adityanath
इससे पहले Brajesh Pathak के समर्थन में सूबे के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने भी एक ट्वीट करते हुए कहा था कि समाजवादी पार्टी से किसी आदर्श आचरण की अपेक्षा करना व्यर्थ है। लेकिन एक बार फिर से नागरिक सुरक्षा परिषद द्वारा Brajesh Pathak के समर्थन में लखनऊ में जो बैनर लगे हैं वह चर्चा के केंद्र में हैं।