उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बदमाशों का पीछा करते हुए एक सिपाही की मौत और एक अन्य सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पूरी घटना बिजनौर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसपी बिजनौर नें कहा कि 16 मई को रात्रि में थाना कोतवाली क्षेत्र में ग्राम रशिदपुर गढ़ी में पुलिस को सूचना मिली की कुछ लोग स्विफ्ट कार से है एक ट्रक चालक से मारपीट कर रहे है गांव वालों के इकट्ठा होने पर कार सवार वहाँ से भाग गए है।

जिसके बाद उस गाड़ी की चेकिंग के लिए सूचना प्रेषित की गई और जिसके बाद पिआरबी के द्वारा चेज करने पर स्विफ्ट गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे से टकराई और पलट गई जिसके बाद कार सवार बदमाश भागने लगे उन्हें चेज करते हुए सिपाही नहर में उतर गए।

नहर में बिजली के खम्बे से टूटा तार गिर गया था और नहर में करंट आ गया था जिसमें एक पिआरबी कर्मचारी को निकाल लिया गया तथा दूसरे कर्मचारी की मौत हो गई। उनके शव को मोर्चरी लाया गया और परिजनों को सुचना दे दी गई। आगे उन्होंने कहा की मौके से एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया घटना के सम्बन्ध में उससे पूछतछ की जा रही है एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।