अफगानिस्तान, चीन, पाकिस्तान में भूकंप के झटके, धरती कांपी पर राहत की खबर

0
105

शुक्रवार को अफगानिस्तान में भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। राजधानी काबुल के आसपास धरती कांप उठी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई। खास बात यह रही कि एक ही दिन में अफगानिस्तान और चीन दोनों जगह भूकंप आया, लेकिन कहीं से भी बड़े नुकसान की खबर नहीं मिली है।

चीन में शुक्रवार सुबह 6:29 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 4.5 दर्ज की गई। इसका केंद्र म्यांमार सीमा से सटे इलाके में था और गहराई करीब 10 किलोमीटर बताई गई।

पाकिस्तान में भी महसूस हुए झटके

कुछ दिन पहले 12 मई को पाकिस्तान में भी धरती हिली थी। वहां 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था। बलूचिस्तान इलाके में आए इस भूकंप की गहराई 10 किमी थी। हालांकि, जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

Also Read-वीरांगना बेटी की जाति बताना सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का अपमान- CM Yogi Adityanath

तुर्की भी कांपा भूकंप से

तुर्की में भी 5.2 तीव्रता का भूकंप गुरुवार को महसूस किया गया। इसका केंद्र कोन्या प्रांत में था, जो देश के सेंट्रल एनाटोलिया रीजन में आता है। यह झटके भी मध्यम श्रेणी के रहे और वहां भी कोई बड़ी तबाही की खबर नहीं है।

बीते हफ्ते बार-बार कांपी धरती

पिछले कुछ दिनों में अफगानिस्तान, चीन, पाकिस्तान और तुर्की में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। शुक्रवार रात 1 बजे फिर से अफगानिस्तान में भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 4 रही। अच्छी खबर यह है कि अब तक इन झटकों से किसी तरह का भारी नुकसान सामने नहीं आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here