22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर एक तरफ जहां पूरा देश आक्रोश में है आतंक और उनको सरपरस्तों पर कठोर कार्यवाई की मांग हो रही है कोई दूसरी तरफ इस पूरे मामले को लेकर राजनीति भी खूब हो रही है। ताज़ा मामला समाजवादी पार्टी से जुड़ा है जहां वाराणसी में पत्रकारों से बात करते हुए विधान परिषद में सपा के नेता प्रतिपक्ष Lal Bihari Yadav ने पहलगाम आतंकी घटना को लेकर कुछ कह दिया जो विवादों में हैं।
Also Read: UP की जनता को यूँ माफियाओं की गोलियाँ खाने के लिए न छोड़ें- Akhilesh Yadav

Lal Bihari Yadav का पहलगम हमले पर बयान
उन्होंने कहा, “पहलगाम आतंकी हमला भी पॉलिटिकल ढंग से कराया गया है या किया गया है यह अभी तक स्पष्ट नहीं है” उनके ये बयान विवादों में है उत्तर प्रदेश की सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर से जब लाल बिहारी यादव के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “हो सकता है साथ में वो रहे हो, बेहतर जानते हो पूरे देश को वह बताएं कि वह साथ में थे कि नहीं थे कैसे उन्हें पता लगा जो बात लाल बिहारी कह रहे हैं उस हिसाब से जांच के दायरे में आते हैं उनके खिलाफ भी जाँच होनी चाहिए।”