UP की जनता को यूँ माफियाओं की गोलियाँ खाने के लिए न छोड़ें- Akhilesh Yadav

0
99
Akhilesh Yadav

बीते दिनों चंदौली के धनापुर में हुए राजकुमार उर्फ मुट्टून यादव की हत्या को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उ0 प्र0 में ‘सत्ता सजातीय’ और पुलिस का गठजोड़ साज़िश रचकर ‘जाति’ देखकर हत्या करवा रहा है। ‘मुख्यमंत्री ये क्यों नहीं स्वीकार कर लेते हैं कि उ0 प्र0 की बागडोर अपराधियों के हाथ में चली गयी है? ऐसे शासन से अच्छी तो अराजकता होती है, जहाँ जनता सरकार के भरोसे तो नहीं होती है।’ मुख्यमंत्री जी लखनऊ की जगह चंदौली को राजधानी घोषित कर दें और जहाँ जाना हो चले जाएं लेकिन उ0 प्र0 की जनता को यूँ माफ़ियाओं की गोलियाँ खाने के लिए न छोड़ें।

Also Read: Rahul Gandhi citizenship: राहुल गांधी की नागरिकता को चुनौती देने वाली याचिका खारिज, जानें क्या है मामला

मृतक Rajkumar Yadav के घर पहुंचे सपा के सांसद Virendra Singh

अखिलेश यादव के इस बयान के बाद सूबे की सियासत भी खूब गर्म हो गई है। वहीं मृतक राजकुमार यादव के घर सपा का डेलिगेशन पहुंचा जिसमें मुख्य रूप से चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह सपा प्रवक्ता मनोज काका और सपा की तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। मीडिया से बातचीत करते हुए चंदौली से सपा के सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा शासन प्रशासन पुलिस के इशारे पर राजकुमार यादव की हत्या हुई है जो काफी दुखद है। सपा प्रवक्ता मनोज काका ने सूबे की सरकार पर जमकर निशाना साधा और उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी जब गाज़ीपुर बनारस या अन्य क्षेत्रों में आते हैं तो अपने बगल किसी बड़े नेता को नहीं बल्कि उन्हें बिठाते हैं जिनका अपराध से पुराना नाता है अपराधियों को सजा के बजाय-बड़े ठेके दिए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here