उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में शनिवार को लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी मुख्यालय में आयोजित हुए चौहान समाज के प्रतिनिधि सम्मेलन में सैकड़ों लोगों ने एकजुट होकर अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
यह सम्मेलन सपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र चौहान के नेतृत्व में डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में हुआ, जहां चौहान समाज के लोगों ने “अखिलेश यादव के सम्मान में, चौहान समाज मैदान में” का नारा लगाकर पार्टी के प्रति अपना समर्थन जताया।
अखिलेश यादव का चौहान समाज को भरोसा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मौके पर कहा,
“आपके उत्साह और समर्थन से साफ है कि 2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार बनेगी। यह चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि नई पीढ़ी के भविष्य का चुनाव है।”
उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि,
“भाजपा केवल षड्यंत्र करती है, लेकिन अब पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (PDए) एकजुट होकर बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगा।”
सरकार पर गंभीर आरोप
अखिलेश यादव ने मौजूदा सरकार को महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिला असुरक्षा और किसानों की अनदेखी जैसे मुद्दों पर घेरा। उन्होंने सवाल उठाया,
“वन नेशन, वन इलेक्शन की बात करने वाली बीजेपी उत्तर प्रदेश में सभी चुनाव एक साथ क्यों नहीं कराती?”
चौहान समाज का दर्द और समर्थन
महेंद्र चौहान ने बीजेपी सरकार पर चौहान समाज की अनदेखी और अत्याचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा,
“हमारे समाज के लोगों को अपमानित किया गया, उनकी हत्याएं हुईं, लेकिन न्याय नहीं मिला। केवल समाजवादी पार्टी ही हमें सम्मान दिला सकती है।”
ओबीसी वोटबैंक को साधने की रणनीति
गौरतलब है कि चौहान समाज, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रभावशाली OBC समुदाय का हिस्सा है। समाजवादी पार्टी का यह सम्मेलन आगामी चुनावों में ओबीसी वोटबैंक को एकजुट करने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।
सम्मेलन में प्रदेशभर से आए चौहान समाज के नेताओं ने अखिलेश यादव को अपना समर्थन दिया और 2027 में समाजवादी पार्टी की जीत का संकल्प लिया।