Rafale को लेकर Ajay Rai ने सरकार पर कसा तंज तो BJP नेता नें किया पलटवार

0
40
Ajay Rai/BJP

22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी घटना से पूरा देश दहल गया था इस घटना के बाद सरकार ने कहा कि आतंकियों को इस कुकृत्य के लिए ऐसा दंड मिलेगा जो नज़ीर बनेगा। इस पूरे मामले को लेकर सियासत भी खूब हो रही है। Congress के प्रदेश अध्यक्ष Ajay Rai ने सरकार पर हमला करते हुए एक के बाद एक कई सवाल किए हैं।

Also Read: Two Isi Spy Arrested In Amritsar: अमृतसर में पाकिस्तान के दो जासूस गिरफ्तार, दुश्मन देश को भेज रहे थे सेना और वायु सेना के ठिकानों ​की जानकारी

आतंकियों और उनके सरपरस्तों पर आखिर कब होगी कठोर कार्यवाई- Ajay Rai

अजय राय ने कहा कि आतंकियों और उनके सरपरस्तों पर आखिर कब कठोर कार्यवाई होंगी। पहलगाम आतंकी घटना के बाद पूरा विपक्ष सरकार से तमाम सवाल कर रहा है इसी बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने हाथ में एक खिलौना लेकर (जिस पर राफेल लिखा था और उसमें नींबू मिर्च बँधी थी) सरकार पर तंज कसा है, उन्होंने कहा कि सरकार आतंकियों पर कड़ी कार्यवाही करने के बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन जब राफेल चलाने की जरूरत पड़ी है तो उस पर नींबू मिर्ची बांधकर उसे खड़ा किया हुआ है। राफेल का उपयोग कब होगा और कब कार्यवाही होगी इसका इंतजार हम सभी को है।

सेना का मजाक उड़ा रहे कांग्रेसी- Pradeep Bhandari

अजय राय के इस बयान पर भाजपा नेता Pradeep Bhandari ने उन पर सेना का मजाक उड़ाए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के करीबी और यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एक खिलौने से हमारे राफेल की तुलना कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस आसिफ मुनीर का एजेंडा चला रही और पाकिस्तान को कवर फायर दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here