पहलगाम आतंकी हमले के बाद से X पर किये जा रहे ट्वीट को लेकर विवादों में घिरी नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। लखनऊ अयोध्या के बाद अब बिहार में भी उनके खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। नेहा सिंह राठौड़ लगातार एक के बाद एक एक्स हैंडल से ट्वीट कर रही हैं बिहार में मुकदमा दर्ज होने के बाद उन्होंने लिखा कि “देशद्रोह के नाम पर जिस तरह से इतने ज़्यादा फ़र्ज़ी मुक़दमे दर्ज़ किये जा रहे हैं…क्या हमारी क़ानून-व्यवस्था इस बेहद गंभीर शब्द को लेकर ‘यूज्ड टू’ नहीं हो जाएगी?
Also Read: Ayodhya: 23 मई को राम दरबार की प्रतिमा राम मंदिर में होगी स्थापित

IT Cell के लोग “भेड़िया आया-भेड़िया आया” वाला खेल, खेल रहे: Neha Singh Rathore
क्या इसका फ़ायदा उन असली अपराधियों को नहीं मिलेगा जो सच में देशद्रोही होंगे? अंधभक्त और आईटी सेल के लोग “भेड़िया आया-भेड़िया आया” वाला खेल पूरे देश के साथ खेल रहे हैं। 22 अप्रैल को हुआ पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर नेहा नें अपनी एक हैंडल से कई ट्वीट किया जिसे लेकर उनपर हजरतगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसको लेकर नेहा सिंह राठौड़ लगातार सवाल उठाती रही पोस्ट करती रही। लखनऊ के बाद अयोध्या और उसकी बाद अब बिहार में भी नेहा के ऊपर मामला दर्ज हो गया है।