प्रदेश के बाहुबलियों ने पहलगाम मुद्दे पर दी प्रतिक्रिया

0
17

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों को निशाना बनाए जाने के मामले पर उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेताओं ने इस पूरी घटना पर आक्रोश जताया है।

(1) जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह नें इस घटना को लेकर एक पोस्ट करते हुए कहा है कि देश‌ एकजुट है, सरकार कार्यवाही करे, ईंट का जवाब पत्थर से देना चाहिए।

(2) पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी इस पूरी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से मन अत्यंत व्यथित और आहत है। इस नृशंस और कायरतापूर्ण कृत्य की मैं कठोरतम शब्दों में निंदा करता हूँ। शोकसंतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं। अपराधियों को उनके क्रूर कृत्य का दंड अवश्य मिलेगा।

(3) प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से विधायक राजा भैया नें इस पुरे मामले को लेकर कहा कि कलावा और वस्त्र उतारकर धर्म देखने के बाद गोली मारने वाले आतंकियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आतंकवाद का मज़हब होता है।

Also Read: पहलगाम में आतंकियों ने बड़ी घटना को दिया अंजाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here