समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस गंभीर घटना पर एक बचकाना विज्ञापन जारी कर दिखा दिया कि उन्हें मारे गए लोगों और उनके परिवारों के दुख से कोई सरोकार नहीं है।
अखिलेश ने कहा, “अगर भाजपा अब ये विज्ञापन हटवा भी दे, तो भी जनता इस पाप को माफ़ नहीं करेगी।” उन्होंने भाजपा पर आपदा में अवसर तलाशने और सत्ता के लिए सियासत करने का आरोप लगाया।
उन्होंने सवाल उठाया कि जब जम्मू-कश्मीर की हर जिम्मेदारी भाजपा सरकार के पास है, तो फिर इतनी बड़ी चूक के लिए वो अपनी जिम्मेदारी से कैसे पल्ला झाड़ सकती है?
“पहले से अलर्ट क्यों नहीं थी सरकार?”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर भाजपा ने पिछले आतंकी हमलों से सबक लिया होता, तो इस बार इतनी बड़ी जानहानि नहीं होती। उन्होंने कहा कि ये सरकार की खुफिया विफलता है और लोगों की जान बचाई जा सकती थी, अगर समय रहते तैयारी होती।
Also Read-पहलगाम में आतंकियों ने बड़ी घटना को दिया अंजाम
“दुख की घड़ी में दिखावा बंद करें भाजपा”
अखिलेश यादव ने भाजपा नेताओं से अपील की कि दिखावटी बैठकों और झूठी संवेदनाओं से बाज़ आएं। उन्होंने कहा कि जो परिवार अपने प्रियजनों को खो चुके हैं, उनके जख्मों पर नमक न छिड़का जाए।
“पर्यटकों की सुरक्षा क्यों नहीं की गई?”
उन्होंने सवाल उठाया कि जब भाजपा और उसके समर्थक लोगों को जम्मू-कश्मीर भ्रमण के लिए प्रेरित कर रहे थे, तो फिर उनकी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था क्यों नहीं की गई? जिस जगह हमला हुआ, वह कोई सुनसान जगह नहीं थी बल्कि एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जहाँ बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद थे।
“भाजपा सरकार की रणनीतिक विफलता”
अखिलेश ने कहा कि अगर सरकार अब सुरक्षा बलों की कमी का बहाना देती है, तो इसके लिए भी खुद भाजपा सरकार जिम्मेदार है, क्योंकि उन्होंने सुरक्षा बलों की भर्ती घटाई, घटिया उपकरण खरीदे और अग्निवीर योजना लागू की, जिससे देश की सुरक्षा कमजोर हुई।
“भाजपा का इतिहास और भविष्य दोनों कठघरे में”
अखिलेश यादव ने कहा, “न तो आज़ादी की लड़ाई में भाजपाइयों का कोई योगदान था, और न ही आज़ादी को बचाने में है।” उन्होंने कहा कि इतिहास और भविष्य दोनों भाजपा को माफ नहीं करेंगे।
“शोकाकुल परिवारों के साथ संवेदनाएं”
अंत में अखिलेश यादव ने कहा, “इस गहरे दुख की घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। जिन्होंने अपने अपनों को खोया है, उन्हें हमारी सच्ची श्रद्धांजलि।”