आगरा दौरे पर अखिलेश, राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन से करेंगे मुलाकात

0
18
Akhilesh Yadav

समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज आगरा के दौरे पर हैं। जहाँ वो आज समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन से उनके आवास पर मुलाक़ात करेंगे। अखिलेश यादव के आगरा दौरे को राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा जिसकी खूब चर्चाएं भी हो रही हैं। क्योंकि बीते दिनों रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान के बाद करणी सेना ने जिस तरीके से उनके घर का घेराव किया था उस पुरे घटनाक्रम पर समाजवादी पार्टी काफी आक्रोशित थी।

Also Read: मैं एक दिन मुख्यमंत्री जरूर बनूंगा: ओम प्रकाश राजभर

उस वक्त मायावती ने भी ट्वीट किया था और कहा था कि समाजवादी पार्टी अपने दलित नेताओं द्वारा ऐसे बयान दिलवा रही है। उत्तर प्रदेश की राजनीति के केंद्र में एक बार फिर से दलितों को साधने की कवायत तेज हो गई है। अखिलेश यादव की आगरा दौरे के मध्य नजर जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here