हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले सुहेलदेव भारती समाज पार्टी (SBSP) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर नें फिर एक ऐसा बयान दिया है जिसको लेकर चारों तरफ चर्चा हो रही है उन्होंने कहा कि योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं एक दिन मुख्यमंत्री जरूर बनूंगा इसलिए ही पार्टी बनाई है। राजभर ने कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता चाहते हैं तो एक न एक दिन ये ज़रूर होगा।

27 का चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे बड़े दलों के साथ-साथ क्षेत्रीय दलों की सक्रियता भी तेजी से बढ़ रही है। ओम प्रकाश राजभर के इस बयान पर लोग अपने-अपने हिसाब से प्रतिक्रिया दे रहें हैं।