UP चुनाव 2027: सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का बड़ा आरोप – “BJP गरीबों की बस्तियों में शराब के ठेके देकर कर रही वोट की लूट”

0
17

उत्तर प्रदेश में 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं और सियासी बयानबाज़ी भी तेज़ हो गई है। समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि BJP अपने खास लोगों और एजेंटों को गरीबों और दलितों की बस्तियों में शराब के ठेके दे रही है, ताकि वोटों को प्रभावित किया जा सके।

वीरेंद्र सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा, “जिन इलाकों में शराब की दुकान खोलना प्रतिबंधित है, वहां भी BJP मनमाने तरीके से ठेके दिलवा रही है। कागजों पर भले ही ये ठेके बंद दिखेंगे, लेकिन हकीकत में ये चुनाव के वक्त खुले रहेंगे ताकि बीजेपी को फायदा हो सके।” उन्होंने बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र चंदौली में कई जगहों पर जनता ने इसका विरोध भी किया है।

Also Read-बात एक ऐसे शख्स की जो कभी अपने क्षेत्र मे खुद ही क़ानून था और तो खुद ही जज

ओवैसी के ‘हिटलर नीति’ वाले बयान का समर्थन

वक्फ संशोधन बिल को लेकर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में इसे ‘हिटलर की नीति’ से जोड़ा था। अब सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने भी इस बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, “जिस तरह हिटलर जबरन समर्थन लेता था, उसी तरह इन लोगों ने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की मजबूरी का फायदा उठाया है।”

वीरेंद्र सिंह ने आगे कहा, “जब हमारी सरकार बनेगी, तो वक्फ बिल पर फिर से विचार किया जाएगा और जनता के हित में उचित फैसला लिया जाएगा। हम इस साजिश को बेनकाब करेंगे।”

इन बयानों से साफ है कि आगामी चुनाव से पहले सियासी गर्मी और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला और तेज़ होने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here