राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत आज से तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे. मोहन भागवत का यह दौरा संगठन की मजबूती और पूर्वांचल में नए स्वयंसेवकों को जोड़ने के साथ काशी प्रवास के दृष्टिगत देखा जा रहा है l संघ प्रमुख के वाराणसी दौरे पर आने के साथ ही पूर्वांचल के अलग-अलग हिस्सों में संघ प्रमुख दर्शन पूजन करने के लिए जाएंगे आज शाम इंडिगो विमान के जरिए दिल्ली से लगभग 4:30 बजे संघ प्रमुख मोहन भागवत वाराणसी पहुंचेंगे सर संघ चालक मोहन भागवत काशी में प्रवास के दौरान महमूरगंज स्थित निवेदिता शिक्षा सदन में प्रवास करेंगे यहां संघ प्रमुख कुछ प्रबुद्ध जनों से भी मुलाकात करेंगे और शाखा में हिस्सा लेंगे साथ ही स्वयं सेवकों से भी संवाद करेंगे काशी प्रवास के बाद संघ प्रमुख 7 अप्रैल को लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे सात और आठ अप्रैल लखनऊ में रहेंगे फिर कानपुर जाएंगे 30 अप्रैल को काशी में होने वाले सामूहिक विवाह में पुनः शामिल होंगे कार्यक्रम के बीच संघ शताब्दी वर्ष की तैयारी पर चर्चा करेंगे और माना जा रहा है की विजयदशमी पर संघ को 100 वर्ष पूरे होने हैं. इसके लिए उत्सव की तैयारी नवरात्र से ही शुरू कर दी गई हैl
पूर्वांचल में संघ की रणनीति को देंगे धार
संघ प्रमुख मोहन भागवत तीन दिन काशी में प्रवास करेंगे इस दौरान पूर्वाचल की सियासी नब्ज को टटोलत हुए संघ को पूर्वांचल में और मजबूती प्रदान करने का प्रयास करेंगे इसके लिए कई युवाओं को भी आमंत्रित किया गया है संघ युवा स्वयंसेवकों को तरसाने का काम करेगा संघ के 100 वर्ष पूरे होने वाले हैं और इसी वर्ष जब संघ अपनी शताब्दी वर्ष पर कार्यक्रम आयोजित करेगा तो संघ अपनी शक्ति का भी प्रदर्शन करेगा l भारतीय जनता पार्टी मातृ सगंठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस बात से भी चिंतित है कि भारतीय जनता पार्टी की पकड़ यूपी की राजनीति में पहले से कमजोर हुई है खासकर पूर्वांचल का क्षेत्र भाजपा के लिए बड़ी चुनौती बन रहा है ऐसे में पूर्वांचल के जातीय समीकरण के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ प्रमुख मोहन भागवत की पाठशाल कई नए स्वयंसेवक युवाओं को अपने साथ जोड़ेगी पूर्वांचल की नब्ज टटोलते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत तीन दिन अलग-अलग क्षेत्र का दौरा करेंगे माना जा रहा है कि संघ प्रमुख का काशी दौरा बेहद अहम है और संघ की धरातल पर काम करने वाली रणनीति को धार देने वाला हैl