चित्र : गीतकार-अभिनेता स्वानंद किरकिरे ने किया ‘मीडिया विमर्श’ के डॉ. जोशी पर केंद्रित अंक का लोकार्पण।
इंदौर। हिंदी फिल्मों के लोकप्रिय गीतकार और अभिनेता स्वानंद किरकिरे ने ‘मीडिया विमर्श’ के नया अंक जारी किया। ये अंक डॉ. सच्चिदानंद जोशी पर केंद्रित है। शुक्रवार को इस अंक का इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में लोकार्पण किया गया।
इस मौके पर आईआईएमसी के पूर्व महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा कि डॉ. सच्चिदानंद जोशी हमारे समय के ऐसे नायक हैं, जिनकी बहुविधि छवियां संस्कृति और साहित्य के परिसर में व्याप्त हैं। रंगकर्म उनका पहला प्यार है किंतु मंच से परे कवि,कथाकार, शिक्षाविद्, संस्कृतिकर्मी, प्रशासक जैसी अनेक भूमिकाओं में वे अग्रिम पंक्ति में नजर आते हैं। उनकी षष्टिपूर्ति के प्रसंग पर प्रकाशित ‘मीडिया विमर्श’ का यह अंक उनकी इन बहुविधि छवियों का समग्र मूल्यांकन करता है।
तो वहीं, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गीतकार स्वानंद किरकिरे ने जोशी के नेतृत्व में इंदिरा गांधी कला केंद्र के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि फिल्मों के मूल्यांकन और संग्रहण का महत्वपूर्ण कार्य केंद्र द्वारा किया जा रहा है। इस अंक में शामिल उनकी चार कहानियां, कविताएं और यात्रा वृत्तांत उनके साहित्यिक व्यक्तित्व से भी परिचित कराते हैं। पत्रिका के संपादक डॉ. श्रीकांत सिंह हैं।
इस बीच, कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. सच्चिदानंद जोशी, रंगकर्मी और लेखिका मालविका जोशी, फिल्म समीक्षक मयंक शेखर, भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के पूर्व महानिदेशक प्रो.संजय द्विवेदी, मोटीवेशनल स्पीकर मंजूषा जौहरी, एंकर और वरिष्ठ पत्रकार अनुराग पुनेठा, मीडिया शिक्षक डॉ. सोनाली नरगुंदे विशेष रूप से उपस्थित रहे।