ईरान में मोसाद से जुड़े 3 इजराइली जासूसों को दी फांसी, 700 गिरफ्तार

0
112

ईरान और इजराइल के बीच अमेरिका की मध्यस्थता से 12 दिन बाद सीज़फ़ायर लागू होने के एक दिन बाद ही ईरान ने सुरक्षा प्रतिबंध कड़ी करते हुए मोसाद से जुड़े तीन आरोपियों को फांसी पर लटका दिया और लगभग 700 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया।

ईरानी न्यायपालिका की आधिकारिक एजेंसी ‘मिज़ान’ ने बताया कि 3 पुरुषों को इज़राइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के साथ काम करने और हत्या के लिए उपकरण तस्करी के दोषी करार देने के बाद फांसी दी गई । इसी दौरान, ईरान में राज्य समर्थित मीडिया के अनुसार लगभग 700 लोगों को इज़राइल के साथ कथित संबंधों के आधार पर गिरफ्तार किया गया।

बता दें कि, ईरान और इजराइल संघर्ष में ईरान में लगभग 610 लोग मारे गए, जबकि इज़राइल में 28 की जान गई है। तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, क्योंकि सीज़फ़ायर से होर्मुज जलडमरूमध्य में तेल की आवाज़ाही पर अप्रत्यक्ष असर पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here