ऊर्जा मंत्री के वायरल वीडियो पर अखिलेश का तंज भाजपा के बाजार में अब बिजली विभाग बिकेगा और जनता की जेब पर निजी कंपनियों का भारी भरकम बिल डाका डालेगा

0
24
Akhilesh Yadav also made a big statement about RSS and said that RSS is creating a centre like Nagpur in Uttar Pradesh, BJP is spreading lies and hatred in the society

उत्तर प्रदेश में भीषण बिजली कटौती से जनजीवन अस्त व्यस्त है सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 22 घंटे बिजली देने का दावा किया है। हालात यह हैं कि पूर्वांचल अवध और बुंदेलखंड के कई इलाकों में दिन में सिर्फ तीन से चार घंटे ही बिजली मिल रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बिजली कटौती से परेशान जनता की बिजली संबंधित शिकायत पर उन्होंने जवाब देने की बजाय जय श्रीराम, जय बजरंगबली का जयकारा लगाते हुए अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़कर वातानुकूलित गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए ।

घटना 2 दिन पहले की बताई जा रही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है घटा दो दिन पहले की बताई जा रही है, जब ऊर्जा मंत्री एके शर्मा जौनपुर से सुल्तानपुर बिजेथुआ धाम जा रहे थे। रास्ते में सूरापुर कस्बे में व्यापारियों ने उन्हें रोककर बिजली कटौती की शिकायत की। व्यापारियों ने बताया कि कस्बे में सिर्फ तीन घंटे बिजली दी जा रही है और SDO ने बोर्ड लगाकर बिजली का समय तक तय कर दिया है कि 11 से 3 बजे तक ही बिजली मिलेगी। इसके बाद ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने शिकायतकर्ताओं की बात का कोई जवाब नहीं दिया और जय श्री राम जय बजरंगबली कहते हुए आगे बढ़ गए l

अखिलेश ने किया तीखा पलटवार

समाजवादी पार्टी पहले भी ऊर्जा विभाग में भ्रष्टाचार और प्रदेश में विद्युत कटौती को लेकर ऊर्जा मंत्री को घेरने का काम कर चुकी है ऐसे में अब समाजवादी पार्टी ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा पर फिर से हमलावर है समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा भाजपा के बाजार में अब बिजली विभाग बिकेगा और जनता की जेब पर निजी कंपनियों के भारी भरकम बिल डाका डालेंगे भाजपा राज में जनरेशन ट्रांसमिशन या डिस्ट्रीब्यूशन किसी में कोई तरक्की नहीं हुई है जब जनता विरोध करती है तो भाजपा के लोग कोई जवाब नहीं देते बनता सब की बत्ती गुल हो जाती है अखिलेश यादव ने ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here