हिजाब कांड पर मंत्री निषाद को खुला चैलेंज, AIMIM नेता बोले-हिम्मत है तो महाराष्ट्र आकर दिखाओ, सामने होते तो..

AIMIM नेता और पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के खिलाफ बेहद आक्रामक रुख अपनाया है।

महाराष्ट्र के यवतमाल में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जलील ने कहा,“अगर संजय निषाद मेरे सामने होते, तो उनका एक हाथ तोड़कर दूसरे हाथ में दे देता।”

जलील यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, “हिम्मत है तो महाराष्ट्र आकर दिखाओ। तू यूपी में है, अगर हमारे हत्थे चढ़ा होता तो हम किसी को नहीं छोड़ते।”

अब समझिए पूरा विवाद

दरअसल, 15 दिसंबर को बिहार में CM नीतीश कुमार आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र बांट रहे थे। इसी दौरान एक महिला डॉक्टर नुसरत को मंच पर बुलाया गया। मुख्यमंत्री ने पहले उन्हें नियुक्ति पत्र दिया, फिर उनकी ओर देखते रहे। महिला भी मुस्कुराई।

इसके बाद CM ने हिजाब की ओर इशारा करते हुए पूछा, “ये क्या है जी?” महिला ने जवाब दिया, “हिजाब है सर।” इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, “हटाइए इसे,” और फिर अपने हाथ से महिला का हिजाब हटा दिया।

इस दौरान डिप्टी CM सम्राट चौधरी नीतीश कुमार को रोकने की कोशिश करते हुए उनकी आस्तीन खींचते नजर आए। हिजाब हटने से महिला कुछ देर के लिए असहज हो गई। आसपास मौजूद लोग हंसने लगे। बाद में अधिकारियों ने महिला को दोबारा नियुक्ति पत्र थमाया और जाने का इशारा किया।

संजय निषाद ने कहा था- कहीं और छू लेते तो…

इस घटना पर टिप्पणी करते हुए यूपी के मंत्री संजय निषाद ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा, “नकाब छू दिया तो इतना हंगामा हो गया, कहीं और छू देते तब क्या होता?” बयान सामने आते ही राजनीतिक बवाल मच गया। चौतरफा घिरने के बाद संजय निषाद ने माफी मांगते हुए कहा कि उनका इरादा किसी का अपमान करने का नहीं था।

[acf_sponsor]