सरदार पटेल की 75वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें नमन किया और भारत की एकता व अखंडता का शिल्पकार बताया।
सरदार पटेल पुण्यतिथि, सीएम योगी श्रद्धांजलि, सरदार वल्लभभाई पटेल, लौह पुरुष, राष्ट्रीय एकता, योगी आदित्यनाथ
सरदार पटेल पुण्यतिथि:
अखंड भारत के सूत्रधार और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 75वीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर देशभर में उन्हें श्रद्धा और सम्मान के साथ याद किया जा रहा है। राजनीतिक और सामाजिक जगत के कई प्रमुख नेताओं ने सरदार पटेल को नमन किया।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम योगी ने उन्हें राष्ट्रीय एकता का शिल्पकार बताते हुए कहा कि भारत की आंतरिक सुरक्षा और अखंडता के लिए सरदार पटेल द्वारा किए गए अथक प्रयास आज भी देशवासियों को प्रेरणा देते हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ की श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा—
“उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक भारत की एकता और अखंडता के शिल्पी, लौह पुरुष ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। देश की आंतरिक सुरक्षा, स्वदेशी और किसानों के स्वावलंबन के साथ ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत, सुरक्षित भारत’ के निर्माण में उनका योगदान हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।”
अखंड भारत के निर्माता सरदार पटेल
स्वतंत्रता के बाद 560 से अधिक रियासतों का एकीकरण कर सरदार पटेल ने भारत को एक सशक्त और अखंड राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। उनका दृढ़ नेतृत्व, मजबूत प्रशासनिक सोच और राष्ट्रप्रेम आज भी देश की राजनीति और प्रशासन को दिशा देता है। इसी कारण उन्हें इतिहास में ‘लौह पुरुष’ के नाम से जाना जाता है।






