उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी लोहिया वाहिनी द्वारा एक होर्डिंग पर डॉ. भीमराव आंबेडकर के चेहरे के साथ समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव की तस्वीर जोड़ने को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी सड़क पर उतर आई भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित अटल चौक पर डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा के सामने जमकर प्रदर्शन किया और अखिलेश यादव के विरुद्ध नारेबाजी की भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अखिलेश यादव पर डॉ अंबेडकर तापमान करने का आरोप लगाया और समाजवादी पार्टी को दलित विरोधी बताया भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की राजधानी लखनऊ के अटल चौक पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में इकट्ठा हुए और विवादित तस्वीर को हाथों में लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कहा यह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान है l

भाजपा ने किया पलटवार यही है अखिलेश यादव के पीडीए की सच्चाई
भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा भाजपा के वरिष्ठ नेता विनीत शुक्ला ने प्रदर्शन के दौरान कहा अखिलेश यादव जी पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक समाज के हितों की बात करते हैं लेकिन अखिलेश यादव सबसे बड़े पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक विरोधी हैं आज महापुरुष डॉ अंबेडकर का अपमान करके समाजवादी पार्टी ने यह सिद्ध कर दिया है कि उनका पीडीए फार्मूला केवल दिखावा है और वह महापुरुषों का अपमान करते हैं समाजवादी पार्टी का चाल चरित्र चेहरा सबके सामने है
सपा ने कहा डॉक्टर अंबेडकर के सपनों को पूरा करेंगे अखिलेश घबराई है भाजपा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता फखरुल हसन चंद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा डॉक्टर अंबेडकर के सपनों को अखिलेश यादव पूरा करेंगे दलित समाज अखिलेश यादव को उम्मीद के रूप में देख रहा है भारतीय जनता पार्टी से घबरा गई है भारतीय जनता पार्टी दलितों की विरोधी है हर जगह दलितों के साथ अत्याचार हो रहा है देश और प्रदेश में दलितों का उत्पीड़न हो रहा है रोहित वेमुला मामला अभी भी दलित समाज भूला नहीं है रामलाल जी सुमन के ऊपर हमले हो रहे हैं भाजपा अखिलेश यादव से घबरा गई है और घबराहट बौखलाहट में बेवजह की राजनीति कर रही है डॉ आंबेडकर के सपनों को दलित समाज के सपनों को अखिलेश यादव पूरा करेंगे l