शेयर बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 300 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला


कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में बिकवाली के दबाव के चलते प्रमुख सूचकांक लाल निशान में नजर आए। सुबह 9:23 बजे बीएसई सेंसेक्स 306 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,907 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 92 अंक या 0.40 प्रतिशत टूटकर 25,924 पर आ गया।

शुरुआती सत्र में बाजार में गिरावट का दबाव मुख्य रूप से आईटी, पीएसयू बैंक और फार्मा सेक्टर के शेयरों में देखने को मिला। इसके अलावा ऑटो, रियल्टी, मेटल, एनर्जी, मीडिया और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। हालांकि एफएमसीजी और डिफेंस सेक्टर के शेयरों में सीमित बढ़त देखने को मिली, जिससे बाजार को थोड़ी राहत मिली।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल, ट्रेंट, एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और टाइटन शुरुआती कारोबार में बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल रहे। वहीं एक्सिस बैंक, इटरनल (जोमैटो), एचसीएल टेक, इंफोसिस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, टाटा स्टील, एलएंडटी, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई बैंक में कमजोरी देखने को मिली।

व्यापक बाजार का रुझान भी कमजोर बना रहा। बाजार में गिरने वाले शेयरों की संख्या बढ़ने वाले शेयरों से कहीं अधिक रही, जिससे निवेशकों की सतर्कता साफ नजर आई।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव देखा गया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 338 अंक या 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,879 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 115 अंक या 0.59 प्रतिशत टूटकर 17,310 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

एशियाई बाजारों से भी कमजोर संकेत मिल रहे थे। टोक्यो, शंघाई, हांगकांग, बैंकॉक, सोल और जकार्ता के बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा अमेरिकी शेयर बाजार भी सोमवार को कमजोरी के साथ बंद हुए थे, जिसका असर घरेलू बाजार पर पड़ा।

कमोडिटी बाजार में भी दबाव देखने को मिला। कच्चे तेल के साथ-साथ सोना और चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.46 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 4,315 डॉलर प्रति औंस और चांदी 1.30 प्रतिशत टूटकर 62.76 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

[acf_sponsor]