केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा लोकसभा में आज वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया गया है केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया बिल को लेकर राजनीति चरम पर है विपक्षी विपक्षी दल खासतौर पर समाजवादी पार्टी कांग्रेस आरजेडी टीएमसी जैसे दल इस मुसलमान के अधिकारों का हनान बता रहे हैं वक्त संशोधन को लेकर केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार के अपने दावे हैं भारतीय जनता पार्टी की माने तो वक्फ संशोधन विधेयक आम मुसलमान की बेहतरी के लिए हैं l यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर बड़ा बयान दिया है l
विपक्ष को मुसलमान की नहीं वोट बैंक की चिंता है _ राजभर
यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बिल के फायदे बताए अनादि टीवी से खास बातचीत करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा वर्षों से वक्फ बोर्ड की संपत्ति को लेकर देशभर में विवाद होता है केंद्र सरकार का प्रयास है कि वक्फ बोर्ड में आम मुसलमान को भी हक मिले यही वजह है कि वक्फ बोर्ड बिल को संशोधित करके लोकसभा में पेश किया गया है ओमप्रकाश राजभर ने कहा विपक्षी दल खासतौर पर सपा और कांग्रेस मुसलमान को वोट बैंक की राजनीति के तहत खुश करने का प्रयास करते हैं जब मुसलमान को उनके अधिकार देने की बात आती है तो विपक्षी दल चुप्पी साध लेते हैं वर्षों से वक्फ संपत्तियों को लेकर जिस तरह से देश में विवाद होता है उसके निस्तारण के लिए अभी तक कोई ठोस कानून नहीं बनाया गया हम वक्फ की संपत्तियों को आम मुसलमान के लिए भी सुरक्षित करना चाहते हैं सरकार ने जो बिल तैयार किया है उसमें महिलाओं को भी अधिकार दिया जा रहा है अब वक्फ बोर्ड में दो महिला सदस्य होंगी और दो सदस्य अन्य धर्म के होंगे पहले ऐसा नहीं हम गरीब मुसलमान की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं l
तुष्टिकरण की राजनीति ठीक नहीं क्या मुसलमान को मुख्यमंत्री बनाएगी सपा _कांग्रेस _ राजभर
मंत्री ओमप्रकाश राजभर यही नहीं रुके उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को तुष्टिकरण करने वाली पार्टी बताया ओमप्रकाश राजभर ने कहा अगर मुसलमानो के मुद्दे पर विपक्ष इतना ही संजीदा हैं और राहुल गांधी ,अखिलेश यादव मुसलमानो को लेकर इतने ही चिंतित हैं तो क्या समाजवादी पार्टी और कांग्रेस आगामी चुनाव चुनाव मे किसी मुस्लिम चेहरो को यूपी का सीएम चेहरा घोषित करेंगे lओमप्रकाश राजभर ने एक ओर जंहा वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन किया वंही दूसरी ओर विपक्ष पर मुस्लिम तुष्टीकरण को लेकर तीखे तंज कसे l