उत्तर प्रदेश में एनडीए घटक में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और निषाद पार्टी ने अब बिहार में भी अपनी जमीन तैयार करने में जुटी हुई है। पार्टी की नजर बिहार के पिछड़े वर्ग के मतदाताओं पर है। सुभासपा एनडीए के साथ बिहार विधानसभा चुनाव में 29 सीटों पर लड़ने की तैयारी कर रही है और निषाद पार्टी भी दावेदारी बिहार में मांग रही है l
सुभासपा नवादा, पश्चिमी चंपारण, सासाराम, नालंदा, औरंगाबाद, गया और बेतिया सहित 28 जिलों में अपने लिए 29 सीटें मांग रही है। पिछले चार महीने में पार्टी बिहार में 24 रैलियां कर चुकी है।उत्तर प्रदेश के बाहर सुभासपा अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पिछले दो साल से बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी जमीनी स्तर पर की जा रही है और अभी हाल ही में ओम प्रकाश राजभर ने गृह मंत्री से इस विषय पर बात भी की थी l
सुभासपा जहां ओबीसी वर्ग की बहुलता वाली 29 सीटों पर पार्टी ने लड़ने की तैयारी की है तो यूपी में nda के दूसरे सहयोगी दल निषाद पार्टी ने भी बिहार में ताल ठोक दी और वहां पर करीब एक दर्जन सीट की मांग की है।ऐसे में बिहार में जदयू के साथ भाजपा का गठबंधन है और अब यूपी की दोनो सहयोगी पार्टियों ने बिहार में भाजपा की टेंशन बढ़ा दी है l