प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंचे, अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे। अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया।
यह राष्ट्र प्रेरणा स्थल लखनऊ के वसंत कुंज इलाके में विकसित किया गया है। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं का अनावरण भी किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल आज़ाद भारत के उन महान व्यक्तित्वों को समर्पित है, जिन्होंने देश की वैचारिक और राजनीतिक दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
केंद्र सरकार द्वारा विकसित यह राष्ट्रीय स्मारक देश के महानायकों की विरासत को सम्मान देने और आने वाली पीढ़ियों को उनके विचारों से प्रेरणा लेने का अवसर प्रदान करेगा। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।

लोकार्पण समारोह के बाद प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल केवल एक स्मारक नहीं, बल्कि देश की वैचारिक विरासत को सहेजने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि इन महान व्यक्तित्वों के विचार आज भी देश को मार्गदर्शन देते हैं और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
केंद्र सरकार द्वारा विकसित यह राष्ट्रीय स्मारक आज़ाद भारत के महानायकों को सम्मान देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। यहां आने वाले लोग भारतीय राजनीति, राष्ट्रवाद और सामाजिक चिंतन से जुड़े ऐतिहासिक योगदानों को एक ही स्थान पर देख और समझ सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान राज्य और केंद्र सरकार के कई वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। प्रधानमंत्री के लखनऊ दौरे को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे, वहीं शहर में यातायात व्यवस्था भी विशेष रूप से संचालित की गई।
राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण के साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियों को समर्पित यह दिन लखनऊ के लिए ऐतिहासिक बन गया, जिसे लंबे समय तक याद किया जाएगा।

[acf_sponsor]