प्रदेश के युवाओं की पहली पसंद बना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान

0
13

प्रदेश के युवाओं की पहली पसंद बना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान

– वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 के पहले 30 दिनों में 48 हजार से अधिक युवाओं ने किया आवेदन

– महज एक माह में प्रदेश भर के करीब 6 हजार युवाओं को वितरित किया गया लोन

– प्रदेश के युवाओं के सपनों काे पंख दो रहा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान

– अभियान से जुड़कर प्रदेश के युवा उपलब्ध करा रहे रोजगार के अवसर, पूरे के विकास को दे रहे गति

– पिछले एक माह में पूरे प्रदेश में सबसे अधिक 257 युवाओं को लोन वितरित कर जौनपुर ने मारी बाजी

– पूरे प्रदेश में योजना का लाभ देने में आगरा दूसरे तो हापुड़ ने प्राप्त किया तीसरा स्थान

लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश को वन ट्रिलियन डालर की इकोनॉमी बनाने की दिशा में लगातार आवश्यक कदम उठा रहे हैं। इसी के तहत सीएम योगी प्रदेश के युवाओं को अात्मनिर्भर बनाने एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रहे हैं। इन योजनाओं में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना प्रदेश के युवाओं की पहली पसंद बन गयी है। इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के अभी एक माह यानी 30 दिन बीते हैं और अब तक प्रदेश भर में 48 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं जबकि योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का लक्ष्य 1 लाख 50 हजार रखा है। इन आंकड़ों से साफ है कि सीएम योगी की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान युवाओं को अपनी आकर्षित कर रही है और वह इससे जुड़कर अपने सपनों को साकार कर रहे हैं। वहीं योजना का लाभ देने में पूरे उत्तर प्रदेश में जौनपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी है जबकि दूसरे स्थान पर आगरा अौर तीसरे स्थान पर हापुड़ है।

महज 30 दिन में 48 हजार से अधिक युवाओं ने किया अावेदन
पूरे देश में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ही है, जो प्रदेश के युवाअों को सिर्फ रोजगार उपलब्ध कराने पर जोर नहीं दे रही है बल्कि उन्हे एक मजबूत उद्यमी बनने के लिए सक्षम बना रही है। इसी का असर है कि प्रदेश के युवा न केवल अपने व्यवसाय को बढ़ावा दे रहे हैं बल्कि समाज के लिए भी एक सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना प्रदेश के युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें उद्यमिता की दिशा में प्रेरित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है। इस योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में लक्ष्य 1 लाख 50 हजार के सापेक्ष पहले 30 दिनों में पूरे प्रदेश से 48,086 युवा लोन के लिए आवेदन कर चुके हैं जबकि 40,635 आवेदनों को बैंक को फॉरवर्ड कर दिया गया है। इनमें से 9,867 आवेदनों को बैंक ने लोन देने की स्वीकृति दे दी है जबकि 5,838 युवाओं को स्वरोजगार के लिए लोन वितरित किया जा चुका है। वहीं अगर पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 की करें तो एक लाख लक्ष्य के सापेक्ष 1,78,662 आवेदन प्राप्त हुए जबकि 1,44,273 आवेदन बैंकों को फॉरवर्ड किये गये। इनमें से 40 हजार से अधिक आवेदन बैंक ने स्वीकृत किये और 28 हजार से अधिक युवाअों को लोन वितरित किया। इसके लिए एमएसएमई विभाग की अोर से 113 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी स्वीकृत की गयी।

एक माह में पूरे प्रदेश में सबसे अधिक जौनपुर में 257 युवाओं को वितरित किया गया लोन


मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना का लाभ देने में पूरे प्रदेश में जाैनपुर जिले ने सबसे अधिक आवेदकों को लाेन वितरित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जौनपुर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में सीएम योगी की मंशा के अनुरुप जिले में विशेष अभियान चलाकर युवाओं को स्वरोजगार के लिए बैंकों से संपर्क कर लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में जिले को अभियान के तहत 2,200 युवाओं को लोन उपलब्ध कराने का लक्ष्य दिया गया है। इसके सापेक्ष पिछले एक माह में 1,397 आवेदन प्राप्त हुए, जिसके सापेक्ष 1,176 आवेदनों को बैंक को भेज दिया गया है। इनमें से 447 आवेदनों को बैंक ने अपनी स्वीकृति दे दी है जबकि 257 आवेदकों को लोन वितरित किया जा चुका है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने बताया कि पूरे प्रदेश में पिछले एक माह में जौनपुर ने सबसे अधिक युवाओं को लोन वितरित कर पहला स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह आगरा ने पूरे प्रदेश में योजना का लाभ देने में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। आगरा को वर्तमान वित्तीय वर्ष में 2,700 का लक्ष्य दिया गया, जिसके सापेक्ष एक माह में 986 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 921 आवेदनों को बैंक को भेजा गया, जिसमें से 338 आवेदकों को लोन देने के लिए बैंक ने अपनी स्वीकृति प्रदान की है जबकि 197 को लोन वितरित किया जा चुका है।

झांसी, गोरखपुर, बरेली और आजमगढ़ का भी रहा शानदार प्रदर्शन
पूरे प्रदेश में योजना का लाभ देने में हापुड़ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। हापुड़ को वर्तमान वित्तीय वर्ष में 1700 का लक्ष्य दिया गया, जिसके सापेक्ष एक माह में 516 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 314 आवेदनों को बैंक को भेजा गया, जिसमें से 192 आवेदकों को लोन देने के लिए बैंक ने अपनी स्वीकृति प्रदान की है जबकि 167 को लोन वितरित किया जा चुका है। इसके अलावा झांसी ने 143 युवाओं को लोन वितरित कर प्रदेश में चौथा और गोरखपुर ने 134 युवाओं को लोन वितरित कर पूरे प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही योजना का लाभ देने में बरेली, आजमगढ़, मेरठ, मुजफ्फरनगर और कानपुर नगर का भी प्रदर्शन शानदार रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here