तीन बेटियों के बीच इकलौता बेटा निकला मां-बाप का हत्यारा, जौनपुर के डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप


उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से सामने आए एक दिल दहला देने वाले डबल मर्डर केस ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। तीन बेटियों के बीच इकलौते बेटे अम्बेश ने ही अपने माता-पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।

पुलिस के मुताबिक, अम्बेश का अपने माता-पिता से अक्सर पैसे और जमीन को लेकर विवाद होता रहता था। इसी पारिवारिक विवाद के चलते उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि अम्बेश ने अपने माता-पिता के सिर पर हमला कर उनकी हत्या की और फिर दोनों शवों को बोरे में भरकर नदी में फेंक दिया।

  • कैसे हुआ मामले का खुलासा
  • मृतक श्याम बहादुर की बेटी वंदना कई दिनों से अपने माता-पिता से संपर्क करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन फोन का कोई जवाब नहीं मिल रहा था। इसी दौरान उसका शक तब और गहराया जब उसके भाई अम्बेश का मोबाइल भी बंद मिला। हालात संदिग्ध लगने पर वंदना ने 13 दिसंबर को जफराबाद थाने में माता-पिता और भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और संदिग्ध परिस्थितियों में 15 दिसंबर को अम्बेश को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

बोरे में भरकर नदी में फेंके शव
अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ में अम्बेश ने स्वीकार किया है कि उसने 8 दिसंबर की रात पारिवारिक और पैसों के विवाद में अपने माता-पिता के सिर पर प्रहार कर उनकी हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने दोनों शवों को बोरे में भरकर घर से करीब 7 किलोमीटर दूर बेलाव पुल से नदी में फेंक दिया।

फिलहाल पुलिस आरोपी की निशानदेही पर नदी में सघन सर्च ऑपरेशन चला रही है, ताकि दोनों शवों को बरामद किया जा सके। माता-पिता की इस निर्मम हत्या से पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। लोग इस बात को लेकर स्तब्ध हैं कि आखिर किन हालात में एक बेटा अपने ही माता-पिता का हत्यारा बन गया।

[acf_sponsor]