खेसारी लाल यादव का कौन सा गाना बना 480 मिलियन व्यूज का सुपरहिट, DJ पर बजते ही झूम उठती है भीड़

भोजपुरी सुपरहिट गाने ‘ले ले आईं कोका कोला’ में खेसारी लाल यादव और सोना पांडेय का डांस परफॉर्मेंस, जिसे अब तक 480 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।


भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नाम आते ही हिट गानों की लंबी फेहरिस्त सामने आ जाती है। जब भी उनका कोई नया गाना रिलीज होता है, वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाता है। लेकिन उनके कुछ गाने ऐसे भी हैं, जिनकी लोकप्रियता समय के साथ और बढ़ती जा रही है। इन्हीं में शामिल है सुपरहिट गाना ‘ले ले आईं कोका कोला’।

यह गाना आज भोजपुरी के टॉप-10 सुपरहिट गानों की सूची में शुमार है। रिलीज के करीब तीन साल बाद भी इसकी लोकप्रियता बरकरार है। शादी-ब्याह, पार्टी या किसी भी बड़े आयोजन में यह गाना DJ पर बजते ही माहौल बना देता है। अब तक इस गाने को करीब 480 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जो इसकी जबरदस्त लोकप्रियता को दर्शाता है।

गाने में खेसारी लाल यादव और भोजपुरी अभिनेत्री सोना पांडेय की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। दोनों के बीच की नोकझोंक और रोमांटिक अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया। सोना पांडेय के लटके-झटके और खेसारी लाल यादव के ट्रेडमार्क डांस स्टेप्स ने इस गाने को विजुअली भी बड़ा हिट बना दिया है।

‘ले ले आईं कोका कोला’ के बोल और इसका म्यूजिक इतना कैची है कि श्रोता इसे बार-बार सुनने पर मजबूर हो जाते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी यह गाना लगातार ट्रेंड करता रहता है, जहां लोग इस पर रील बनाकर शेयर कर रहे हैं।

इस गाने को भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर शिल्पी राज और खुद खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज दी है। शिल्पी राज की तीखी आवाज और खेसारी की गायकी का तालमेल श्रोताओं को खूब भाया। यही वजह है कि यह गाना हर उम्र के लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है और यूपी-बिहार के लगभग हर इलाके में आज भी उतनी ही शिद्दत से सुना जा रहा है।

[acf_sponsor]