Whatsapp ने लांच किया नया फीचर, बदल जाएगी लोगो की ज़िंदगियाँ

0
36

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तेज़ी से टैकनोलजी के क्षेत्र में अपना प्रभाव डालता दिख रहा है ऐसे में तमाम प्रोग्रामिंग कम्पनियाँ अपना अपना AI डेवेलप और प्रोग्राम करने लग गई हैं, इसी के मद्देनज़र मार्क ज़ुकरबर्ग की मेटा ने अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि मेटा AI कुछ समय पहले लॉच कर दिया था और अब अपने प्लेटफार्म पर यह फीचर लॉच भी कर रहा है ऐसे में अब हमे बहुचर्चित मैसेजिंग प्लेटफार्म Whatsapp पर भी AI का फीचर देखने को मिल रहा है, मेटा का Whatsapp हमेशा से ही टेक्निकल चीज़ों को आसान करने के लिए माना जाता रहा है, हाल ही मे Whatsapp ने End-to-end Encryption के साथ डिजिटल पेमेंट के लिए UPI का भी फीचर दिया था तो हमे Whatsapp में ही AI मिल रहा है

Whatsapp पर AI –

Whatsapp की पेरेंट कंपनी Meta ने वॉट्सऐप पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) लॉन्च किया है। इसकी मदद से आप अपने प्रश्नों के उत्तर जान सकते हैं। यह फीचर लोगों को दुनिया से कनेक्ट करने में बेहद कारगर साबित हो सकता है। पहले जहां हमें किसी भी बात का उत्तर जानने के लिए Chat GPT या फिर Google पर जाकर सर्च करना पड़ता है वहीं अब आप इस फीचर की मदद से वॉट्सऐप पर ही जवाब जान सकते हैं। यूज़र्स इस AI की मदद से किसी प्रकार की कोई भी इमेज जेनेरेट कर सकते हैं साथ इस इमेज का विडिओ भी बना सकते हैं ऐसे में अब यूज़र्स को अब सर्च करने लिए Whatsapp को मिनिमाइज़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी न ही Google पर जाने की ज़रूरत पड़ेगी

ऐसे करें Whatsapp पर META AI का इस्तेमाल –

  • Whatsapp के नए अपडेट यानी META AI का उपयोग करने के लिए सबसे पहले चैट लिस्ट के ऊपर मौजूद सर्च फ़ील्ड पर क्लिक करें।
  • अब यहां बताए प्रॉम्प्ट पर क्लिक करें और फिर Send Button पर टच करें।
  • टाइप करते ही आपको Meta AI से पूछे गए सवालों के उत्तर सर्च सेक्शन में नजर आने लगेंगे।
  • इसके लिए बाकी यूजर की तरह एक पूरा चैट पेज ओपन होकर आएगा।
  • Meta AI का इस्तेमाल करने से पहले आपकी स्क्रीन पर रुल्स और सर्विस का पेज खुल कर आएगा।
  • इन शर्तों को स्वीकार करने के बाद ही आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

REPORT : ANSAR MERAJ SIDDIQUI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here