एक और चढ़ी दहेज की बली, जिंदगी और मौत से कर रही है संघर्ष

0
39

औरैया एक और जहां लोग दहेज को लेकर विरोध कर रहे तो दूसरी ओर दहेज के लोभी लोग दहेज के खातिर लड़कियों को आग के हवाले कर रहे हैं।ऐसा ही एक मामला औरैया जिले से आया है।जहां सत्यवती को ससुराल वालों ने दहेज़ के खातिर आग के हवाले कर दिया हैं। वही सत्यवती ने अपने साथ हुई घटना के बारे में अपने परिवार को दी जानकारी दी हैं जो किसोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पांच लोगों पर सत्यवती के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।आइये अब आपको पूरी घटना विस्तृत रूप से बताते हैं.

औरैया बिधूना कोतवाली के चंदेया गांव निवासी राम चंद्र ने अपनी बेटी सत्यवती उम्र 25 साल की शादी 2023 में अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गाजीपुर निवासी बृजमोहन के साथ अपनी समर्थ के हिसाब से की थी ।सत्यवती के ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज को लेकर दुल्हन को प्रताड़ित करने लगे। दुल्हन सत्यवती ने ससुराल में परेशान करने को लेकर अपने घर जानकारी सुरु में नहीं दी कि शायद दहेज लोभी सुधर जाए ,लेकिन ससुराल वाले आए दिन दहेज को लेकर परेशान करने लगे। जिसके बाद सत्यवती ने अपने परिवार को जानकारी दी , लेकिन फिर भी कोई दहेज के लोभियों पर असर नहीं हुआ ।तारीख थी 29,,05,,2024 को, सत्यवती कमरे में लेटी हुई थी और लोग भी घर के अंदर थे तभी सत्यवती को सास द्वारा उसके ऊपर पेट्रोल डाल कर आग के हवाले कर दिया गया। सत्यवती ने भाग कर अपनी जान बचाई और आसपास के लोगों के द्वारा सत्यवती के घर सूचना दी गई सत्यवती के घर के लोग अजीतमल के हाजीपुर पहुंचे और सत्यवती को अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर सत्यवती पीड़िता ने अपनी आप बीती बताई जो शोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।पीड़िता को गंभीर हालत में सेफेई मेडिकल में भर्ती कराया गया जहां पर जिंदगी मौत से संघर्ष कर रही है। वही घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस द्वारा पीड़ित के मजिस्ट्रेट बयान कराए गए पीड़िता के पिता रामचंद्र की तहरीर पर पुलिस ने पांच दहेज लोभियों के खिलाफ मामला दर्ज कर करवाई में जुट गई है।वही वायरल हो रही वीडियो के मामले में क्षेत्राधिकारी अजीतमल राम मोहन शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गाजीपुर हजरतपुर गांव का मामला दिनांक 29 मई को पीड़िता सत्यवती पत्नी बृजराज राजपूत उम्र करीब 25 वर्ष आग लगने से गंभीर रूप से घायल होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज सैफई में इलाज के लिए भर्ती है. पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने लिया जा चुका है।पीड़िता के पिता रामचंद्र पुत्र पूरनलाल ग्राम चंदैया थाना बिधूना की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं पति बृजराज समेत 5 लोगो के खिलाफ दर्ज किया गया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here