गो सेवा और बालप्रेम में रमे दिखे सीएम योगी

0
75

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की प्रातःकालीन दिनचर्या में बदलाव नहीं होता है। लोकसभा चुनाव को लेकर दो महीने की व्यस्तता के बीच सीएम जब भी मंदिर आए तो दर्शन-पूजन के साथ उन्हें बेहद आत्मीय संतोष देने वाली गोसेवा और बच्चों से मुलाकात-संवाद उनकी दिनचर्या का हिस्सा बनी रही।

ALSO READ सीएम योगी बोले ‘ये चुनाव राम भक्त और राम द्रोहियों के बीच

यूपी के मुख्यमंत्री शुक्रवार शाम से गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर हैं। रविवार उनकी नियमित दिनचर्या रही। शिवावतार गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन-पूजन कर उन्होंने जनमंगल की कामना की। फिर अपने ब्रह्मलीन गुरुदेव महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर जाकर मत्था टेका और उनका आशीर्वाद लिया। उसके बाद हर बार की तरह वह मंदिर परिसर के भ्रमण पर निकले। इस दौरान रिमझिम बारिश शुरू हो गई लेकिन उनके कदम नहीं रुके। भ्रमण करते हुए परिसर में उनकी आँखे श्रद्धालुओं के साथ आए उनके बच्चों पर पड़ गई। हस्ते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को अपने पास बुला लिया, सबके माथे पर हाथ फेरकर प्यार-दुलार और आशीर्वाद देने लगे। उन्होंने बच्चों से उनका नाम, उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा, खूब हंसी ठिठोली की और सभी को चॉकलेट देकर विदा किया। बारिश की फुहारों के बीच सीएम का सानिध्य पाकर ये बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here