नीट परीक्षा के परिणाम को लेकर सवाल और बवाल जारी

0
58

4 जून को नीट परीक्षा के परिणाम जारी किए गए इसके बाद से लगातार नीट परीक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं .नीट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रो कें अलावा विपक्षी राजनीतिक दल भी लगातार नीट परीक्षा के परिणामों पर सवाल खड़े कर रहे हैं .

ALSO READ मुरादाबाद के मोहनपुर के ग्राम प्रधान बृजपाल ने चला दिया गरीब के घर पर जेसीबी

वहीं राजधानी लखनऊ की आयुषी पटेल के साथ नियुक्त परीक्षा में एक संदिग्ध मामला सामने आया है .आयुषी पटेल ने अनादि टीवी से बातचीत करते हुए बताया की नीट परीक्षा के दौरान उन्होंने आंसर शीट सकुशल एग्जाम के बाद जमा की थी ,लेकिन उनका रिजल्ट जारी नहीं किया गया ,मेल के जरिए बताया गया की आंसर शीट फट गई .आयुषी पटेल ने कहा जबकि मैंने सकुशल आंसर शीट जमा की थी. आयुषी पटेल के परिवार ने कोर्ट की शरण ली है और खुद के रिजल्ट को वेबसाइट पर अपलोड करने की मांग की है .आयुषी पटेल ने कहा है की निष्पक्षता से जांच करें और हमारे रिजल्ट को वेबसाइट पर अपलोड किया जाए .आयुषी पटेल ने अनादि टीवी से बातचीत के दौरान कहा कि जिस तरह से इस बार के नीट परीक्षा के रिजल्ट आए हैं उसके बाद से सवालिया निशान उठने लाजमी है. क्योंकि नीट परीक्षा में बड़ी संख्या मे छात्र शत प्रतिशत अंक लाए हैं. ये एक गंभीर विषय है. इस दौरान उन्होंने खुद के परीक्षा परिणाम को वेबसाइट पर अपलोड करने की मांग की है और अनादि टीवी से बातचीत के दौरान बताया है की लापरवाही बरतने की वजह से उन्होंने कोर्ट की शरण ली है .हम न्यायालय से मांग करते हैं कि जब तक मेरा रिजल्ट अपलोड नहीं किया जाता है तब तक काउंसलिंग पर रोक लगाई जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here