फिर एक बार OTT पर दिखेगा ड्रैगन्स का जलवा, “हाउस ऑफ़ दी ड्रैगन्स” के ट्रेलर आने के बाद फैंस में उत्साह

0
124

‘हाउस ऑफ़ दी ड्रैगन्स’ के दूसरे सीजन का ट्रेलर इंटरनेट पर रिलीज़ होते ही धमाल मचा रहा है, यह सीरीज़ “गेम ऑफ़ थ्रोन्स” जैसी दुनिया की बड़ी वेब सीरीज़ से ताल्लुक रखती है आपको बता दें की हाउस ऑफ़ दी ड्रैगन्स का सीजन 1 बहुत ही शानदार छवि बना कर खत्म हुआ था उसके बाद से फैंस में सीजन 2 का बेसबरी से इंतज़ार है और अब 2 साल बाद 14 मई को इसके दूसरे भाग का ट्रेलर आते ही फैंटसी ड्रामा लवर्स में अलग ही उत्साह बना हुआ है, ट्रेलर की माने तो सीरीज का दूसरा सीजन HBO पर 16 जून को रिलीज़ होगा, जो की वीकली एक एक एपिसोड के रूप में देखने को मिलेगा

Also read राजा की नाराजगी से पूर्वांचल में बिगड़ेगा बीजेपी का गणित, 5 सीटो पर 10 लाख है ठाकुर वोट

दरअसल, हाउस ऑफ़ दी ड्रैगन्स एक अमेरिकी वेब सीरीज़ है जो दुनिया भर में अपनी एक अलग जगहे बना चुकी है आपको बता दें की यह सीरीज एक अमेरिकी लेखक जॉर्ज आर आर मार्टिन के द्वारा लिखी हुई किताब – “फायर एंड ब्लड” पर आधारित है, इससे पहले इसकी एक कड़ी गेम ऑफ़ थ्रोन्स जो की सिनेमा जगत की बड़ी कामयाब सीरीज़ है जो 2011 से शुरू हो करके 2019 में 8 सिज़ेन्स के साथ खत्म हुई थी जिसमे राजनीती के साथ साथ विशाल आग उगलने वाले ड्रैगन्स का प्रदर्शन किया गया था जिससे फैंस बहुत ही प्रभावित हुए थे, हालांकि दर्शकों की माने तो उन 8 सिज़ेन्स की इंडिंग थोड़ी आकर्षक नहीं थी, जिसके बाद मेकर्स ने उसी से जुड़ी दूसरी सीरीज लाने का प्लान किया था जिसका पहला सीज़न OTT पर अगस्त 2022 में रिलीज़ किया गया था, उसी सीरीज़ का अब दूसरा पार्ट अब 16 जून को पूरे 2 साल बाद आने को तैयार है

भारत में युवाओं के बीच हाउस ऑफ़ दी ड्रैगन्स जैसी सीरीज बेहद ही पॉपुलर है, जिसको देखते हुए भारत में इसका डब वर्ज़न भी रिलीज़ किया जायेगा जो की हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली जैसी भाषाओँ में रिलीज़ किया जायेगा, जैसा की सीज़न 1 का जिओ सिनेमा के OTT प्लेटफार्म पर किया जायेगा, पर आपको बता दें की हिंदी डब वर्ज़न 17 जून से जिओ सिनेमा पर रिलीज़ किया जायेगा जो ऑफिसियल रिलीज़ के एक दिन बाद वीकली एक-एक एपिसोड के रूप में देखने को मिलेगा

आकड़ों की माने तो यूट्यूब पर इंग्लिश ट्रेलर को 4 मिलियन से ज़्यदा व्यूज मिले हैं और हिंदी ट्रेलर जो की दो दिन बाद 16 जून को रिलीज़ किया गया था उसको 40 हज़ार से ज़्यदा व्यूज मिले हैं, सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम के साथ साथ थ्रेड्स जैसे प्लेटफॉर्म्स पर इसको पसंद कर तरह तरह के मीम भी शेयर किए जा रहे हैं, फैंस की माने तो इस बार कुछ अनदेखा देखने को मिलेगा जो की सिनेमा जगत को अलग उचाई पर लेकर जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here