जलकल के लेखाकारों के प्रमोशन के खेल में शासन का चलेगा हंटर

0
675

लखनऊ का जलकल विभाग लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।जलकल विभाग में चतुर्थ श्रेणी में नियुक्ति पाने वाले लोगों को लेकर उत्तर प्रदेश शासन से शिकायत की गई थी। शिकायत के आधार पर उत्तर प्रदेश शासन ने लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त व जलकर के जीएम से आख्या तलब की है। जलकल विभाग में बड़े पैमाने पर लेखा विभाग में पदोन्नति के नाम पर बड़े खेल किए गए हैं । इतना ही नहीं चतुर्थ श्रेणी में नियुक्ति पाने वाले कर्मचारियों को एक के बाद एक समय से पहले कैसे पदोन्नति मिल गई है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश शासन ने अब रिपोर्ट तलब की है। लेखा विभाग में दर्जनों ऐसे कर्मचारी हैं। जिन्होंने स्वयंभू बनाकर खुद अपने ही प्रमोशन का डाटा तैयार कर प्रमोशन कर लिया इतना ही नहीं समय-समय पर वेतन में वृद्धि भी कर ली अब इसको लेकर जांच शुरू कर दी गई है बड़ा सवाल या उठना है । कि आखिर चतुर्थ श्रेणी में भर्ती हुए कर्मचारी कैसे लेखाकार बन गए हैं समय से पहले एक के बाद एक कई प्रमोशन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को किसके आदेश पर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है कि प्रदेश के सभी विभागों में पारदर्शी व्यवस्था लागू की जाए लेकिन जलकल विभाग में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की जगह भ्रष्टाचार का बड़ा खेल किया जा रहा है अब देखना यह होगा कि शासन को आख्या तलब करने के बाद जलकल विभाग द्वारा क्या कर्मचारियों की जानकारी शासन को उपलब्ध कराई जाती है यह फिर मामला ठंडा बस्ती में डाल दिया जाएगा।

Read Also : फिर एक बार OTT पर दिखेगा ड्रैगन्स का जलवा, “हाउस ऑफ़ दी ड्रैगन्स” के ट्रेलर आने के बाद फैंस में उत्साह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here