लखनऊ पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़

0
3357

लखनऊ।  इटौंजा थाना क्षेत्र के ऊसरना चौराहे पर बुधवार दोपहर गेहूं व्यापारी की दुकान में घुसकर नकाब पोस बदमाशों ने फायरिंग करते हुए 20 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए थे।दिन दहाड़े हुई फायरिंग और लूट से लोग एकदम शहम सा गए थे बदमाशों के भागने के बाद व्यापारी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस सहित डीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंकर  घटना का मुआयना करने पहुंचे थे। पीड़ित आरिफ के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे बाइक सवार दो लोग उसकी दुकान पर पहुंचे बदमाश ने आरिफ को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी जिससे आरिफ बाल बाल बचा था  तब तक दूसरे बदमाश ने आरिफ के कनपटी पर तमंचा तान कर गले में रखे 20 हजार रुपए लेकर चंपत हो गए। डीसीपी अभिजीत आर शंकर ने आरिफ की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश में चार टीमें लगा दी थी। इसके बाद आज 26 मई की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में अतीब और उसका साथी रेहान गिरफ्तार हो गया।

पुलिस के मुताबिक देर रात इटौंजा में चेकिंग के दौरान क्राइम ब्रांच स्थानीय पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग के दौरान दोनों बदमाश गिरफ्तार हुए है । जिसमें अतीब के दोनों पैरों पर गोली लगी जबकि दूसरा साथी गिरफ्तार हुआ

दो असलहे और पल्सर बाइक बरामद

डीपीपी उत्तरी ने बताया कि घटना में उपयोग होने वाले 315 बोर के दो असलहे और पल्सर बाइक भी बरामद की गई है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाई गई थी जिसमें क्राइम ब्रांच, सर्विलांस और दो टीम इटौंजा पुलिस की शामिल थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here