छत्तीसगढ़ में सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन ,पुलिस ने अब तक लगभग 132 लोगो को किया गिरफ्तार

0
44

बीते दिनों बलौदा बाजार में सतनामी समाज के द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान बड़ी हिंसा की घटना देखने को मिली,जिसमे जिला मुख्यालय सहित आम नागरिकों के वाहनों को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया था। जिसमे पुलिस ने अब तक लगभग 132 लोगो को गिरफ्तार किया है। जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार विरोध कर रही है .

ALSO READ यूपी सरकार ने 48 घंटे में लिया बड़ा एक्शन ,16 अन्कॉउंटर ,61 पुलिस कर्मी सस्पेंड ,वैकेंसी को लेकर दिया बड़ा आदेश

इसी क्रम आज प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिला केंद्रों पर एक दिवसीय प्रदर्शन किया गया, जिसके तहत खैरागढ़ शहर के स्थानीय अंबेडकर चौक में जिला कांग्रेस पार्टी के बैनर तले कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन में खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा,डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू,जिला कांग्रेस के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। वही प्रदर्शन के मद्दे नजर प्रशासन के द्वारा भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। वही आज कांग्रेस द्वारा किए गए इस प्रदर्शन के प्रभारी रहे डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिन 132 लोगों की गिरफ्तारी पुलिस ने की है वे बेकसूर है और उपद्रव करने वाले बाहर के जो लोग नागपुर से आ कर सुनियोजित ढंग से घटना को अंजाम दिया उन पर कार्यवाही न करते हुए सरकार ने सतनामी समाज के भोले भाले लोगो को गिरफ्तार किया है जिनकी रिहाई के लिए आज एक दिवसीय प्रदेश व्यापी धरना कांग्रेस पार्टी ने दिया है। ,इस दौरान पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे और दुर्ग लोकसभा राजेन्द्र साहू ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा,,,वही जांच दल गठित करने में लेट लतीफी और हिंसक हमले में बाहरी व्यक्तियों का हाथ होने की बात कहकर स्थानीय लोगो को गिरफ्तार करने पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा पर भी पूर्व मंत्री ने कई आरोप लगाए,,,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here