IPL में भोजपुरी कमेंटर ने, ‘कहा कुछ ऐसा’ अब हो रहा विवाद

0
157

चित्र : कोलकाता के ईडन गार्डन में आईपीएल मैच 2024 का दृश्य।

कोलकाता। आईपीएल मैच के दौरान ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रविवार को मैच खेला गया। इस दौरान भोजपुरी में कमेंट्री के दौरान कथित अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने पर अब विवाद हो गया है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर कई दर्शकों ने इसका वीडियो शेयर करते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

बता दें यह टिप्पणी भोजपुरी कमेंटर ने सनराइजर्स हैदराबाद की पारी में 19वीं ओवर के दौरान की। उस वक्त मिशेल स्टार्क गेंदबाज़ी कर रहे थे और हैदराबाद के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन उस दौरान लंबे-लंबे शॉट लगा रहे थे। उन्होंने उस ओवर के दौरान तीन छक्के मारे थे।

मिड विकेट के ऊपर से मारे गए उनके एक छक्के के दौरान ही भोजपुरी कमेंटेटर ने कथित अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया। कई दर्शकों ने भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और नेता मनोज तिवारी और रवि किशन के साथ बीसीसीआई के सचिव जय शाह को टैग किया है। साथ ही इन लोगों से इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने की अपील भी की है। हालांकि बोर्ड ने अब तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here