अक्षय कुमार ने टाइगर से कहा, ‘हमेशा एक ही दिशा में रहा करो’

0
87

चित्र : अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ।

अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की दोस्ती की बांडिंग उनकी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के ट्रेलर लॉन्च पर देखने को मिली। मुंबई में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य जोड़ी के अलावा पूरी स्टार कास्ट पृथ्वीराज, मानुषी छिल्लर और आलिया एफ भी मौजूद थीं।

इवेंट में एक एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में अक्षय कुमार ने जो जवाब दिया, वह सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। सवाल था, छोटे मियां (टाइगर श्रॉफ) बड़े मियां (अक्षय) को क्या सुझाव देना चाहेंगे? तब अक्षय ने कहा कि ‘मेरी कुछ बोलने की औकात नहीं है। मुझे खिलाड़ी होने में कोई कमी नहीं दिखती। हम युवा अभिनेताओं को प्रेरित करते हैं।

अक्षय का ये जवाब इवेंट में मौजूद सभी लोगों को पसंद आया। अक्षय ने कहा ‘मैं टाइगर से यही कहूंगा कि हमेशा एक ही दिशा में रहो!’ इस बीच फिल्म के निर्माता जैकी भगनानी ने शरमाते हुए टाइगर को गले लगा लिया। बता दें कि दिशा कुछ समय पहले तक टाइगर की कथित प्रेमिका थीं। ये बात टाइगर और दिशा ने कभी पब्लिकली एसेप्ट नहीं की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here