यूपी सरकार ने 48 घंटे में लिया बड़ा एक्शन ,16 अन्कॉउंटर ,61 पुलिस कर्मी सस्पेंड ,वैकेंसी को लेकर दिया बड़ा आदेश

0
44

लोकसभा चुनाव में सपा को सबसे ज्यादा 37 सीटे मिली। भाजपा को पिछली बार के तुलना में 29 सीटों का नुकसान हुआ,जिसके बाद यूपी की योगी सरकार एक्शन में दिखाई दे रही हैं। रिजल्ट आने के कुछ ही दिन के अंदर कई बड़े फैसले लिए गये। सबसे बड़ा फैसला विभागों में खाली पदों पर नौकरी को लेकर हैं .

ALSO READ नीट काउंसलिंग पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार , 8 जुलाई को अगली सुनवाई

सीएम योगी आदित्यनाथ अफसरों को सख्त निर्देश दिया हैं कि जल्दी से जल्दी खाली पड़ी पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया तेज करें .जहां खाली पद है आयोग को भेज कर चयन प्रक्रिया की समय सीमा तय करें .दूसरी बात चयन प्रक्रिया किसी भी प्रकार कोई गलती किसी अफसर की माफ़ नहीं की जायेगी .माना जा रहा है कि यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा की नई डेट जल्द आ सकती हैं आपको बताते चले कि यूपी पुलिस की परीक्षा 17 और 18 फरवरी 2024 को हुई थी लेकिन पेपर लीक होने के कारण परीक्षा निरस्त कर कर दी गयी थी .जिसके बाद योगी सरकार ने कहा था कि 6 महीने के अंदर फिर यूपी पुलिस की परीक्षा कराई जायेगी .इस परीक्षा में लगभग 60 लाख युवा शामिल हुए थे लेकिन परीक्षा लीक होने की वजह से उन युवाओ के मेहनत पर पानी फिर गया था ,जिसके बाद हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को काफी सीटों के नुकसान का सामना करना पड़ा हैं ,इसलिए अब योगी सरकार पूरी तरीके से एक्शन की तैयारी में हैं और सभी खाली पड़ी पदों को जल्द से जल्द भरना चाहती हैं .चलिये अब बात कर लेते है योगी सरकार के एक और बड़े और कड़े एक्शन के बारे में ,दरसल लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद प्रदेश के 13 जिलों में 17 अन्कॉउंटर हुए हैं ,जिसमे 2 बदमाश ढेर हो गये और 16 बदमाश बुरी तरीके से घायल हैं ,योगी सरकार का तीसरा सबसे बड़ा एक्शन पुलिस कर्मियों पर हुवा हैं .चुनाव के दौरान लापरवाही और भरष्टाचार करने वाले पुलिस कर्मियों पर एक्शन पर एक्शन लिया गया . 5 जिलों के आकड़े देखे तो पता चलता हैं कि 61 पुलिसकर्मियो को सस्पेंड और लाइन हाजिर किया गया हैं ,ससपेंड के मामले सबसे बड़ी कार्रवाई हापुड़ जिले में की गयी हैं .आपको बताते चले कि यही नहीं योगी सरकार ने बिजली कर्मियों को भी शख्त हिदायत दी हैं .योगी सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि बिजली कटौती और ट्रांसफार्मर बदलने की प्रक्रिया सही कर ले वरना ठीक नहीं होगा .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here